फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगोली खुर्द में लोधी समाज के 6 परिवारों के मकान जल जाने से घरेलु सामग्री जलकर नष्ट हो गई।
राविवर दोपहर को अवंती वाई कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र भान सिंह प्रधान, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह लोधी ,पृवेंद्र पाल सिंह एडवोकेट,भाजपा नेता मिथुन राजपूत, शेर सिंह फौजी, जोगेंद्र सिंह ,कालू राजपूत ने मौके पर बुलवाकर पीड़ित परिवारजनों को आर्थिक मदद के रूप में आठ, आठ सीमेंट की चददृर दिलवाई वही लक्ष्य टीम ने गद्दा, कंबल, बेडशीट वित्तरत कर मदद की लछय टीम के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह सोहन लाल, सूरजभान, राधे प्रधान आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर