आगरा। गुरुवार को दवा बाजार में ड्रग विभाग की टीम के पहुंचने पर खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। टीम के द्वारा तीन फर्मों से 12 दवाओं के सैंपल लिए गए।
ड्रग विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फव्वारा स्थित दवा मार्केट की तीन प्रमुख फर्मों- राधे कृपा फार्मा, एनके एंटरप्राइजेज और गोगिया मेडिकल एजेंसी पर जांच कार्रवाई की है। आधा दर्जन अधिकारियों की टीम ने मौके से 12 दवाओं के सैंपल कलेक्ट किए। कार्रवाई के बाद दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कारोबारियों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि यह जांच कई और बड़े नामों को उजागर कर सकती है।