मुरैना/मप्र। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह डाबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 22 सितम्बर को नवदुर्गा महोत्सव, 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती तथा 21 अक्टूबर को दीपावली और गोवर्धन पूजा के आयोजनों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और सदस्य
बैठक में एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह, सीएसपी श्रीमती दीपाली चंदौरिया, आयुक्त नगर निगम श्री सत्येन्द्र धाकरे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
डांडिया और झांकी स्थलों के लिए निर्देश
अपर कलेक्टर श्री रावत ने नवदुर्गा महोत्सव के दौरान डांडिया आयोजनों के लिए अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झांकी स्थलों पर जनसंचार में कोई बाधा न हो, इसके लिए आयोजकों को पहले से योजना बनानी होगी। साथ ही, विद्युत विभाग को केवल अनुमोदित विद्युत कनेक्शन उपयोग करने और नगर निगम को झांकी स्थलों की नियमित साफ-सफाई तथा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह डाबर ने कहा कि शहर में केवल पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही झांकियां स्थापित की जाएं। इसके लिए थाना स्तर पर आयोजकों के साथ समय रहते बैठकें की जाएं। प्रत्येक पंडाल पर आयोजक समिति के दो जिम्मेदार सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि पंडालों में कोई भी विद्युत तार खुले न हों।
उन्होंने त्योहारों के दौरान संदिग्ध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर सतर्कता बरतने की बात कही। दीपावली से पहले अवैध आतिशबाजी निर्माण या बारूद संग्रहण की गतिविधियों की पहचान करने और तत्काल कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
_________________
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना: मुहम्मद इसरार खान