फतेहाबाद/आगरा: आगरा बाह मार्ग पर स्थित शालूबाई के पास दिल्ली से जैतपुर चौथेपटा में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक ही चार लोग सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इंद्रजीत शर्मा, उनके भाई जितेंद्र शर्मा पुत्रगण बाबूराम शर्मा, इंद्रजीत की पत्नी दुर्गा तथा उनका बेटा अमन शर्मा कार में सवार थे। मंगलवार सुबह आगरा बाह मार्ग पर शालूबाई के पास चालक का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





