फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के गांव पूठपुरा में दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया। ज्ञान सिंह और मदनमोहन के बीच विवाद के बाद मदनमोहन की पत्नी पिंकी के साथ मारपीट कर दी। पिंकी ने इसकी शिकायत अपने पीहर गांव बड़ाबाग, थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद में दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पीहर पक्ष के लगभग 20–25 लोग मैक्स गाड़ियों में सवार होकर पूठपुरा पहुंच गए और ज्ञान सिंह और आए लोगों के मध्य मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा पथराव और लाठी-डंडों तक बढ़ गया। हमलावरों ने मैक्स गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ज्ञान सिंह पक्ष से राजेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, गयाप्रसाद और अमित तथा दूसरे पक्ष से अनिल, नीरज, सुशीला, पिंकी, समौखीलाल, सोनू, अरविंद और हरी ओम घायल हुए हैं।
घायल राजेन्द्र सिंह और जयपाल सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मैक्स गाड़ी से उतरते ही उनकी दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी। राजेन्द्र सिंह की दुकान से करीब 2 लाख रुपए और जयपाल सिंह की दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूटे जाने की बात सामने आई है।
इन्हें न्यायालय में पेश किया गया: गयाप्रसाद,शिवराम, रामशंकर, अमरजीत, सत्यप्रकाश निवासीगण पूठपुरा फतेहाबाद, सोनू, हरिओम निवासीगण बड़ाबाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जेठ ने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट कर दी।जिसकी शिकायत छोटे भाई की पत्नी पिंकी ने अपने पीहर बड़ाबाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद कर दी। वहां से उनके भाई आए थे। इसको लेकर झगड़ा हो गया है। अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों पक्षों से 7 लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





