फतेहाबाद/आगरा: डौकी क्षेत्र के पुरा आसे निवासी 28 वर्षीय ऋषिकेश पुत्र रमेश चंद्र ने आत्महत्या कर ली। वह मुर्गी पालन फार्म में मजदूरी करता था। विगत सोमवार की शाम वह अपने घर आया था। मंगलवार की रात लगभग एक बजे घर के सामने पापरी के पेड़ से बिजली की केबिल का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





