फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी सहित दो वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक 2003 के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे राम भजन पुत्र राम प्रकाश निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2019 के एक दूसरे मामले में वांछित चल रहे आरोपी संत चरण पुत्र बुद्ध सिंह निवासी कुतकपुर गुर्जर को भी उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





