फतेहपुर सीकरी/आगरा। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा के दिशा निर्देशन में निर्धारित केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमा शाहपुर विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी के प्रांगण में पांच दिवसीय “तृतीय सोपान जांच शिविर” का 09 से 13 सितंबर 2025 के मध्य आयोजन शिविर संचालक लीडर ट्रेनर लाखन सिंह और शिविर संचालिका सहायक लीडर ट्रेनर भावना सिंह के नेतृत्व में विधिवत आयोजित किया गया।जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय गौपऊ ,अछनेरा से 06 गाइड लेकर यूनिट लीडर आराधना सिंह सहायक लीडर ट्रेनर,पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय नयावास से 08 स्काउट और गाइड को लेकर यूनिट लीडर नीलम उपस्थित रहीं तथा आयोजक उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमा शाहपुर से 14 स्काउट्स और गाइड्स ने प्रतिभाग किया।
जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह ने बताया ।कि तृतीय सोपान जांच शिविर में बेस पद्धति पर आधारित लिखित,मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के मूल्यांकन में नियम,प्रतिज्ञा,ड्रिल,मापास्ट,साहसिक क्रियाकलाप,प्राथमिक सहायता, दक्षता पदक मानचित्र,ज्ञानेंद्रिय खेल,संकेत वार्ता,शिविर नियोजन,बिना बर्तन के भोजन,रस्सी,बी.पी सिक्स,संचार,पायनियरिंग,बंधन,पायनियरिंग,एड्स जागरूकता आदि विषयों पर प्रवेश,प्रथम सोपान,द्वितीय सोपान तथा तृतीय सोपान स्तर की जांच की गई।अंतिम दिवस पर एक सर्व-धर्म- प्रार्थना-सभा का आयोजन कर मिलन समारोह के साथ शिविर समापन की घोषणा की गई।
शिविर में अतिथि के रूप में चन्द्रवती ग्राम प्रधान चौमा शाहपुर, खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर विजय सिंह लवानिया,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरिप्रसाद द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर शिविर की गुणवत्ता निरंन्तरता और स्काउट गाइड के साहसिक,अनुशासनात्मक कार्यों की सराहना कर अपने उद्बोधन में आंदोलन में रहकर श्रेष्ठ संस्कारी नागरिक बनकर देश की सेवा करने को प्रेरित किया गया।विद्यालय स्टॉफ में पूनम रानी,कमलेश,श्यामवती और उर्मिला ने सहयोग किया।शिक्षिका राधा जैन ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों,स्काउटर/गाइडर और स्काउट्स/गाइड्स,आमंत्रित अतिथियों,ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर