आगरा । ताज नगरी आगरा में फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल की धमक आगरा ग्रामीण विधानसभा के गांव अकोला में शुक्रवार को जमकर दिखाई दी, चाहर बाहुल्य अकोला की सड़कों पर चौधरी बाबूलाल के जयकारे गूंज रहे थे।
आपको बता दें कि तत्कालीन पनवारी कांड के उपरांत अकोला में भड़की हिंसा में अभियुक्त बनाए गए कुल 34 ग्रामीणों को मई माह में सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद सभी को जिला कारागार में निरुद्ध होना पड़ा। क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक दलों के लोगों ने जेल पर पहुंचकर बड़े बड़े दावे भी किए।
उधर विधायक चौधरी बाबूलाल ने अपने संपर्कों के बलबूते जेल में निरुद्ध ग्रामीणों की रिहाई हेतु पैरवी शुरू कर दी। विधायक द्वारा अपने खर्चे पर न्यायालय में प्रबल पैरवी करते हुए रिहाई सुनिश्चित कराई गई। विधायक की पैरवी सार्थक रही, जिसके परिणामस्वरूप बीते 04 सितंबर को सभी 34 ग्रामीणों की रिहाई हो गई। रिहाई के वक्त भी विधायक चौधरी बाबूलाल खुद जिला कारागार पहुंचे थे। सभी को सकुशल उनके घर तक पहुंचाया गया। विधायक के प्रयासों की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की गई।
इसी श्रृंखला में शुक्रवार को अकोला में विधायक की मौजूदगी में विशाल जुलूस ढोल नगाड़ों की थाप पर निकाला गया। इसके बाद बड़े मंदिर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने विधायक एवं उनके प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी को फूल माला और साफा से लाद दिया। इस दौरान विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ उन्होंने अपने मिशन को प्रारंभ किया था, उसको भलीभूत देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। जिस दिन हमारे लोगों को निरुद्ध किया गया था, उसी दिन से उनके द्वारा दिन रात एक करते हुए रिहाई हेतु अथक प्रयास किए गए। यह रिहाई जनता के विश्वास की जीत है।
इस मौके पर रालोद नेत्री अनीता चाहर, ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह, जयपाल सिकरवार आर्यन, भीमसेन भगोर, प्रधान रवि शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा, फतेह सिंह आदि रहे।