फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर अब खतरा बन चुका है। बड़ी संख्या में लोग पलायन करने लगे हैं। लोगों के पशुओं के बाड़े एवं घरों के आसपास पानी भरने लगा है।
यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर अब फतेहाबाद के गांव पारौली सिकरवार के लिए बड़ा संकट बनता जा रहा है। नदी का पानी गांव के पशु बाड़ों तक पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
एक ओर किसानों की फसलें पूरी तरह जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं, जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के घरों तक पानी घुसने लगा है, जिससे उनकी मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं।
गाँव के किसान मोहरमन सिंह ने बताया कि यदि जलस्तर और बढ़ा तो ग्रामीणों को मजबूरन अपने घर छोड़कर उच्च स्थानों पर पलायन करना पड़ेगा।
इसी बीच, प्रशासन और उच्च अधिकारी लगातार अपील कर रहे हैं कि ग्रामीण यमुना नदी से दूर रहें और अपने बच्चों को नदी में नहाने न दें, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता