फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने 18 जुलाई को कोर्ट से तारीख कर लौट रही एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शमशाबाद रोड अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लेने में सफलता हासिल की है प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर के पास 18 जुलाई को एक महिला की उस समय हत्या कर दी गई। जब वह कोर्ट से तारीख कर अपने घर लौट रही थी। इसी बीच महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले के एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को शमशाबाद रोड अंडरपास के पास से दो आरोपियों जोगेंद्र पुत्र शीतल प्रसाद निवासी मोहल्ला राजपूत फतेहाबाद, प्रदीप पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





