कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र कागारौल के जैगारा गाँव में सोमवार सायं करीब 40बजे बड़ा हादसा हुआ,अकोला खारी नदी के तेज उफान में दो मासूम बह गए। बताया गया कि दो बालक सड़क मार्ग से साईकिल से गुजर रहे ज्योतिराज गांव जैगारा के पास नदी रपट का उफान के कारण तेज पानी के बहाव में बह गए। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। गाँव के लोग बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।
मौके पर प्रशासन अलर्ट –
क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद चाहर, एसडीएम किरावली, थाना कागारौल पुलिस,किरावली थाना पुलिस, एसीपी सैंया,पीएसी और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद।
स्टीमर से लगातार से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,लेकिन अब तक दोनों बच्चों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल