फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाजीरपुरा में सार्वजनिक चक मार्ग पर ईंधन घुरा आदि डालकर चक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है इसको लेकर ग्रामीनो ने उप जिलाधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देकर चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है ।
ग्राम नाजीरपुरा निवासी वीरीसिंह पुत्र ताराचंद, बदन सिंह आदि ने उप जिलाधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 145,146 चक मार्ग है उसे पर ग्राम दहतोरा निवासी गोपाल पुत्र वीरचंद, नैना सिंह , फौजी, प्रेम सिंह आदि ने ईंधन उपला, घुरा डालकर रास्ते को अवरोध कर दिया है जिससे किसानों को खेतों पर आने-जाने के लिए भारी परेशानी होती है ,यदि किसान विरोध करते हैं तो उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, उप जिलाधिकारी में जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है ।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





