फतेहपुर सिकरी/आगरा। उत्तर प्रदेश सेवा निवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद संगठन के सिवा निवृत शिक्षको की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार 5 सितंबर को पंडित रामजीलाल शर्मा कंपोजिट विद्यालय कस्बा फतेहपुर सीकरी पर होगी ।
जिसमें सभी पूर्व शिक्षकों से बैठक में शामिल रहने का आग्रह किया गया है ,उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह फौजदार ने दी है ।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर