कागारौल/आगरा। थाना परिसर कागारौल में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में ईद मिलादुन्नबी को लेकर तैयारियों पर मंथन हुआ। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसीपी सुकन्या शर्मा ने की।
उन्होंने कहा कि त्योहार अमन और भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए। बैठक में मौजूद थाना प्रभारी अंकुर मलिक, एसआई किशोर गौतम और एसआई राकेश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जुलूस तय मार्ग और समय सीमा के तहत ही निकाले जाएंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रशासनिक अनुमति के बाद ही किया जाएगा।
इस मौके पर सपा नेता आशिक अली, हाजी चंदा, हाजी साबिर, सद्दाम कुरैशी, मुस्लिन मानू, आरो अनीस, प्रधान पुत्र भानुप्रताप उर्फ पारो, मुकेश सरपंच, बंटी सोनी समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक का समापन आपसी भाईचारे और शांति कायम रखने के संकल्प के साथ हुआ। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि पर्व उल्लास और अमन-चैन के साथ मनाया जाएगा।
- .रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल