फतेहाबाद/आगरा। क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने बुधवार शाम बायपास रोड स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पर जन चौपाल लगाकर फतेहाबाद तथा शमशाबाद के विभिन्न गांव से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 6:00 बजे फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा ने कस्बे के बाईपास रोड स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पर फतेहाबाद , शमशाबाद क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की एक जन चौपाल लगाई। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने समस्याओं के संदर्भ में अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की।
साथ ही उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी है। तथा लोगों को उनके समाधान का भरोसा दिलाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दराज से आए लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता