फतेहाबाद/आगरा। आगामी 6 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन एवं मुसलमानों के त्योहार बारह वफात के जुलूस को लेकर खाना फतेहाबाद में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार की आयोजित की गई बैठक में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने दोनों ही समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
बारह वफात और गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए आयोजित शांति समिति की बैठक में इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बारहवफात का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकाले। साथ ही कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए।
जुलूस के दौरान विदेशी झंडा या भड़काऊ नारेबाजी ना करें ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने गणेश महोत्सव आयोजक और गणेश प्रतिमां विसर्जन करने जाने वालों से अपील कि है गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाड़ियों के ऊपर ना बैठे गणेश प्रतिमाओं को यमुना में ना कर यमुना किनारे करें ना ही यमुना में अंदर जाकर स्नान करें क्योंकि यमुना में जल स्तर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन शांति और सौहार्द के साथ प्रतिमाओं का निर्धारित स्थान पर विसर्जन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा की थाना फतेहाबाद पुलिस जनता की सुरक्षा में 24 घंटे तैयार है जनता क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अपराधी घटनाओं को रोकने में अपना सहयोग करें।
बैठक में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से राजेश कुशवाहा, डॉक्टर रामसेवक ,लल्लू राम प्रधान, हरिश्चंद्र प्रधान, राजबहादुर सिंह गुर्जर, हरिओम प्रधान, रमाकांत वर्मा, इरशाद खान, इकरार खान, राजू मंशुरी, कुलदीप वर्मा, अवनीश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





