आगरा। सिकंदरा पुलिस ने शनिवार देर रात पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। यह एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों का इंतजार करते थे। मौका पाकर रकम निकालने में मदद के बहाने डेबिट कार्ड का पिन पता करते थे। इसके बाद ग्राहक को बातों में उलझा कर या बेहोशी की दवा सुंघाकर कार्ड बदल देते थे। कुछ देर बाद दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेते थे।
एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि पांच अगस्त को सिकंदरा चौराहे पर रुनकता के रहने वाले समीर अपनी भाभी के साथ एटीएम से रुपये निकालने आए थे। इसी दौरान एटीएम में दो युवक आए। बातों में फंसाकर उनके डेबिट कार्ड का पिन पता किया और उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका कार्ड बदल लिया। इसके बाद उनके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात डाल्फिन पार्क के पास से वैगन आर कार में सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके नाम गाजियाबाद के टीलामोड़ के सोहिल, अमन, हारून, गाजियाबाद के लोनी, खन्ना नगर के खालिद और फराज हैं। वारदात को सोहिल और अमन ने अंजाम दिया था। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि सोहिल और अमन ऐश मौज में खूब रुपये खर्च करते थे। इसी कारण हारून, खालिद और फराज उनके पास आए थे। सोहिल उन्हें साथ लेकर पहले एटीएम में घुसकर ठगी सिखा रहा था। उस दिन सफल न होने पर आरोपित राहगीरों को लूटने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 52 डेबिट कार्ड, 5,930 रुपये, दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की है।