फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद मार्ग पर ओवरटेक करते समय ऑटो टेम्पो पलट जाने से उसमें सवार तीन सवारियां घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सौरभ निवासी बजहेरा थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद अपनी पत्नी केशवती और भतीजी आशा और सुमन पुत्री बचन सिंह के साथ ऑटो टेम्पो से मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद अपनी बूआ के घर बर्थडे में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे।

जैसे ही आगरा फतेहाबाद मार्ग पर स्थित गांव पलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे दूसरे ऑटो टेम्पो ने ओवरटेक करते समय कट लग जाने से सड़क किनारे खंदी में जाकर पलट गया। जिससे चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों ने पहुंचकर ऑटो टेम्पो को सीधा कराया गया। जिसमें केशवती, आशा, सुमन घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता