आगरा। देर रात रकाबगंज थाना क्षेत्र के एक होटल में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। होटल में आग लगने पर अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग बाहर की तरफ भागे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
छीपी टोला में डीसी विलास नाम से होटल है। देर रात इसमें एक एसी कंप्रेसर फट गया तेज धमाके के साथ होटल में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर निकाल कर आए तो देखा आग की लपटें बढ़ रही थी। इससे होटल में भगदड़ मच गई।
सूचना पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र तत्काल प्रभाव से फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई। एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।