कागारौल/आगरा। कागारौल पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की गई लाइसेंसी रायफल बरामद हुई है।
डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि तीन और चार अप्रैल की रात ग्राम मसेल्या निवासी सुभाष चन्द चाहर के घर में चोरी हुई थी। चोरों ने संदूक का ताला तोड़कर 5.70 लाख नकद, सोने-चांदी के जेवरात तथा उसके भाई की लाइसेंसी रायफल चोर निकाल ले गये थे। घटना में थाना कागारौल पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों द्वारा प्रदेश के अन्दर व सीमा से लगे क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रहीं थी।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैमन नहर मार्ग से दो अभियुक्तों देवेन्द्र सिंह व नीरज (निवासी धौलपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने घटना का अपराध स्वीकार किया। इनके कब्जे से लाइसेंसी रायफल, 20 कारतूस, एक अवैध तमंचा, ₹10 हजार नगद, आभूषण व चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और राजस्थान व यूपी के कई थानों में हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी व आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज
रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल