मथुरा। भगवान योगीराज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर डैंपियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क के समीप भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन भगत सिंह पार्क मित्र मंडली के सहयोग से किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को चावल-कढ़ी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। आयोजकों ने प्रेम और श्रद्धा भाव से देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को भोजन कराकर सेवा का संदेश दिया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।
