जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में खितौला मोड़ के पास एक सनसनीखेज बैंक डकैती की वारदात सामने आई है। पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर करीब 14.8 किलोग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूट लिए।
यह घटना बैंक खुलने के कुछ समय बाद हुई, जब बाइक सवार बदमाशों ने रिवॉल्वर और तमंचे के बल पर कर्मचारियों को धमकाया और महज 20 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
__________