मोहदा/दिल्ली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र विजय कुमार गुप्ता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कमर के हिस्से की सर्जरी की गई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
विजय कुमार गुप्ता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने ईश्वर से प्रार्थना की है।
ग्रा.प.ए. के महासचिव प्रवीण चौहान, उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल कपूर, तथा सचिव एवं प्रवक्ता नरेश सक्सेना ने कहा कि विजय गुप्ता जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे।
इसके साथ ही दिल्ली, हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी संगठन के कई पदाधिकारियों ने उनकी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभु से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता से फोन पर बात कर हालचाल जाना है।
____________________