— अक्षर पुरुष स्व. बनवारी लाल तिवारी की जयंती शताब्दी पर 01 जुलाई को हुआ था भव्य समारोह
लखनऊ/आगरा। शब्दों की साधना और कर्मभूमि की तपस्या को समर्पित रहे अक्षर पुरुष स्वर्गीय बनवारी लाल तिवारी की जयंती शताब्दी के पावन अवसर पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनवारी लाल तिवारी प्रगतिशील शिक्षा प्रसार समिति द्वारा दो विशिष्ट व्यक्तित्वों—ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विजय सिंह चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी को बनवारी लाल तिवारी अवार्ड 2025 से अलंकृत किया गया।

सम्मान समारोह का शुभारंभ हेमन्त तिवारी के बटलर पैलेस स्थित आवास पर हुआ, जहाँ आगरा से पधारे अक्षर पुरुष जयंती समारोह समिति ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात दूसरा भव्य अभिनंदन गोमतीनगर स्थित आवास पर ओलंपियन विजय सिंह चौहान के सम्मान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज, बाह द्वारा प्रदत्त वर्ष 2025 का अवार्ड भी श्री चौहान को प्रदान किया गया। श्री चौहान ने इसे अपने जीवन का “विशेष और भावनात्मक सम्मान” बताते हुए स्व. बनवारी लाल तिवारी को कृतज्ञता पूर्वक नमन किया।

वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी ने भी भावुक होकर अपने वक्तव्य में स्वर्गीय तिवारी जी को एक विचारशील साहित्यकार, कुशल शिक्षाविद और जनजागरण के अग्रदूत के रूप में स्मरण किया। उन्होंने कहा कि तिवारी जी का साहित्यिक, सामाजिक और शैक्षणिक योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है।
इस सम्मान समारोह की गरिमा में चार चाँद लगाए उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने, जिनमें अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अजय भदौरिया, शंकर देव तिवारी, शिवम शर्मा, अनुराग भदौरिया, एवं अनुपम भदौरिया प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
यह आयोजन न केवल स्मृति को समर्पित एक श्रद्धांजलि था, बल्कि समर्पित प्रतिभाओं को सार्वजनिक सम्मान देकर प्रेरणा का दीप प्रज्वलित करने का एक अनुपम प्रयास भी रहा।

__________________