रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हेला राजपूत के पास सोमवार रात एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा रिक्शा लपटों में घिर गया और जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कोलारी निवासी पंकज सविता पुत्र माधव सिंह, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं, सोमवार रात अपना रिक्शा लेकर आगरा से गांव लौट रहे थे। फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर ग्राम मल्हेला राजपूत के पास ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाना डौकी में दी है। रोजी-रोटी का साधन खत्म हो जाने से ई-रिक्शा चालक गहरे सदमे में है और उसने मुआवजे की मांग की है।
________________