रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग तेरह मोरी बांध के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने चोर के कब्जे से आठ अंगूठी, एक चैन, लॉकेट, दो चूड़ी, माथे का टीका, लॉकेट, मंगलसूत्र, गले का हार , नथ , सुई धागा, टॉप्स ,नाक की वाली, बिछिया, खडुआ, पायजेब आदि बरामद की है।
पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त रमेश पुत्र गिरधारी निवासी अमरू थाना सदर पलवल हरियाणा ने बताया कि वह और उसका उसके बेटे सतवीर और मनोज जो फरार है , मिलकर दिन में अलग-अलग गांव में स्थान पर जाकर चोरी के लिए मकान तलाशते थे तथा रात के समय किसी ऐसी ट्रेन जो दो स्टेशनों पर रुकती थी उसमें बैठकर दिन में मकान चिन्हित कर स्टेशन के पास वाले मकान पर उतरकर पैदल मकान में जाकर चोरी करते थे ।उसके बेटे चोरी के वक्त रखवाली करते थे।
शातिर चोर को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम में विशेष रूप से प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह, अपराध निरीक्षक अरविंद कुमार तोमर, उप निरीक्षक सचिन कुमार प्रभारी एस ओ जी ,उप निरीक्षक अनुज कुमार प्रभारी सर्वलाइंस, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ,सुधांशु बाजपेई, शुभम सिंह ,मनोज नगर ,उप निरीक्षक रजनीश, सोनू कुमार ,आदित्य उमराव, कांस्टेबल गौरव राणा मौजूद रहे ।





