रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम नयापुरा में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में काम कर रहे एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नयापुरा निवासी रामचरण का पुत्र विशाल सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे खेतों में काम कर रहा था। तभी अचानक मौसम बदलने के साथ ही तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे में विशाल का शरीर बुरी तरह झुलस गया और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद परिजन तत्काल उसे उठाकर फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित युवक के इलाज में सहायता प्रदान की जाए और ऐसे हादसों से बचाव के लिए गांवों में अलर्ट सिस्टम लगाया जाए।
स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
_____________