प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा शोक, योगी सरकार देगी आर्थिक सहायता
हरिद्वार/उत्तराखंड। उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अत्यधिक भीड़ के चलते भयावह भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का मंजर देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर में विशेष पूजा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक थी। पैदल, सड़क और रोपवे—तीनों मार्गों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी दौरान एक संकरे रास्ते में अचानक भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े, लेकिन भीड़ उन्हें कुचलती हुई आगे निकलती रही। मौके पर मौजूद पुलिस बल भी स्थिति को काबू में करने में नाकाम साबित हुआ।
प्रशासन हरकत में आया, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
पीएम मोदी और सीएम योगी, धामी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “इस दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता कर रहा है।” वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
यूपी के श्रद्धालु भी हादसे का शिकार
हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में से चार उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान आरुष (बरेली), विक्की (रामपुर), वकील (बाराबंकी), और शांति देवी (बदायूं) के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त घायलों में भी 11 लोग यूपी के हैं।
योगी सरकार का मुआवजा ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए घोषणा की है कि यूपी के मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मृतकों के पार्थिव शरीर शीघ्रता से उनके परिजनों को सौंपे जाएं।
———-