रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार
मुरैना/मप्र। हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर राधा माधव जनकल्याण एवं मानव उद्यान समिति द्वारा लोहपीटा कॉलोनी, मुरैना में एक भव्य नवांकुर सखी कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता, पर्यावरण जागरूकता और सद्भाव के संदेश के साथ एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ।
इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर एवं विकासखंड समन्वयक श्री अनिल मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस यात्रा की खास बात रही कि इसमें घुमंतू समुदाय की लोहपीटा समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की, साथ ही अन्य समाज की मातृ शक्तियों ने भी समरसता की भावना को प्रबल करते हुए अपना योगदान दिया।

कलश यात्रा लोहपीटा कॉलोनी से शुरू होकर बड़ोखर वाली माता मंदिर तक निकाली गई, जहां महिलाओं ने नगरवासियों को हरियाली बचाओ और समाज जोड़ो का संदेश दिया। रैली का समापन बड़ोखर वाली माता मंदिर के समीप स्थित एक मैरिज होम में किया गया।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज वर्मा, पूर्व पार्षद श्री सतेंद्र सिंह, CMCLDP के छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य और विकासखंड मुरैना के परामर्शदाता भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत रैली में शामिल महिलाओं को जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर एवं विकासखंड समन्वयक अनिल मोदी द्वारा वृक्षों का वितरण भी किया गया।
यह आयोजन न केवल हरियाली अमावस्या को समर्पित एक सांस्कृतिक पहल थी, बल्कि सामाजिक एकता और पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में मुरैना की धरती से एक प्रेरणास्पद संदेश भी।
____________________