• लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश: आगरा में शादी के नाम पर लाखों की ठगी
• मैरिज फ्रॉड गैंग का खुलासा, मास्टरमाइंड वकील समेत 6 गिरफ्तार
• शादी की रात दूध में नशा, नकदी-जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन
• दूध में नशा मिलाकर परिवार को सुलाया… नकदी-जेवर लेकर हो गई फरार
आगरा। आगरा के एत्माउद्दौला थाना पुलिस ने एक ‘फेक मैरिज फ्रॉड गैंग’ का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मास्टरमाइंड अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने शादी के नाम पर परिवारों को ठगने का खौफनाक जाल बिछा रखा था।
घटना की शुरुआत 5 मई को हुई जब सीतानगर निवासी कुसुमा देवी के बेटे की शादी अंतिमा नामक युवती से कराई गई। इस विवाह के लिए अधिवक्ता जयप्रकाश ने वर पक्ष से 1.30 लाख रुपये ऐंठे थे। शादी न्यू आगरा के नगला पदी स्थित मंदिर में कराई गई, जहां अंतिमा के साथ कथित बुआ-फूफा और मामा भी मौजूद थे – जो बाद में फर्जी निकले।
शादी की रात दुल्हन ने पूरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अंतिमा को एक कार से जाते हुए देखा गया। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कथित बुआ, फूफा और मामा को पकड़ लिया था। पूछताछ में दुल्हन ने अपना नाम बदलकर जिले से बाहर की रहने वाली बताने की कोशिश की, लेकिन सख्ती करने पर उसने स्वीकार किया कि वह इरादतनगर के नगला इमली की निवासी है।
गिरोह ने कई जगह किए फर्जी विवाह
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह शादी के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल है। अब तक इस केस में 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस अन्य मामलों की छानबीन में जुटी है।
पुलिस की सतर्कता से बची और ठगी
एत्माउद्दौला थाना पुलिस की सक्रियता ने एक बड़े ‘मैरिज फ्रॉड रैकेट’ को समय रहते बेनकाब कर दिया। पूछताछ में आरोपियों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस तरह और कितने परिवारों को ठगा है।
—