
IGRS पोर्टल पर फर्जी निस्तारण करने वालों की अब खैर नहीं झाँसी एसएसपी

lGRS पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर पीडित को परेशान करने वाले थाना प्रभारी को झाँसी एसएसपी ने किया सस्पेंड
रिपोर्ट लगाकर पीड़ित को परेशान करने वाले सदर थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को झांँसी एसएसपी ने किया सस्पेंड
झांँसी एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश– अगर IGRS पर समस्या का समाधान करें बिना रिपोर्ट लगाई तो खैर नहीं,