• -रिक्शा में स्कूली बच्चों के परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध।
•- स्कूलों को सुरक्षित वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश।
•- आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई।
रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान
भोपाल/मप्र। भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ई-रिक्शा के माध्यम से स्कूली छात्रों के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
यह निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के आधार पर लिया गया। बैठक में बताया गया कि ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं होते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी भोपाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब किसी भी स्कूल के छात्र-छात्राओं को ई-रिक्शा से लाने-ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस आदेश के पालन के लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, परिवहन अधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब आए दिन स्कूली वाहनों की लापरवाही के चलते हादसों की खबरें सामने आती रही हैं। प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
______________