रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। सोरों गंगा घाट से कांवड़ लेकर लौटे फतेहाबाद के मूल निवासी सिपाही की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को उनके पैतृक गांव गढ़ी छतर में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और नम आंखों से सिपाही को अंतिम विदाई दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी छतर, फतेहाबाद निवासी सुनील गुर्जर, पुत्र जदवीर सिंह, थाना किशनी की कुसमरा पुलिस चौकी में चालक के पद पर तैनात थे। श्रावण मास के पहले सोमवार पर कांवड़ भरने के लिए वह तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे और सोरों गंगा घाट से कांवड़ लाने निकले। सोमवार देर रात वह बटेश्वर पहुंचे, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
परिजनों ने किसी तरह उनकी कांवड़ चढ़वाई और उन्हें उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बुधवार को जब सुनील का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने भी अंतिम दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर ने सुनील गुर्जर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
—