• जालौन को यूपी में लगातार छठी बार पहला स्थान।
• डीएम, एसपी और एएसपी का पत्रकारों ने सम्मान।
• पारदर्शी प्रशासन और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की सराहना।
• राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संदेश।
📌 उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में लगातार छठी बार प्रथम स्थान पाने पर हुआ सम्मान
जालौन। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जालौन शाखा ने जिले के डीएम, एसपी और एएसपी को सम्मानित कर पूरे जनपद के लिए गौरव का क्षण रच दिया।
जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडे ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद जालौन ने पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार छठी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। प्रशासनिक दक्षता, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और पारदर्शी कार्य संस्कृति के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को संगठन के लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारों की मौजूदगी में बूके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि –
“समय की मांग है कि जो अधिकारी व कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए और अनीति करने वालों के खिलाफ संघर्ष भी जारी रखा जाए। प्रतिभाओं का प्रोत्साहन समाज को नई दिशा देता है।”
—