आगरा। आगरा कॉलेज ने सत्र 2024-25 के लिए एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी कर दी है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विधि संकाय, आगरा कॉलेज में काउंसलिंग व दस्तावेज़ सत्यापन सत्र आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए इस काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है।
श्रेणीवार न्यूनतम मेरिट अंक इस प्रकार हैं-
सामान्य श्रेणी (Open): 80.68 अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 69.68 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 75.32 अंक
अनुसूचित जाति (SC): 68.75 अंक
प्रो. गौतम ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों में निम्न शामिल होंगे- एल.एल.बी. की अंकतालिकाएं, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने चयनित सभी विद्यार्थियों से समय पर उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्रवेश का कोई अन्य अवसर नहीं मिलेगा।
______________