रिपोर्ट 🔹मुकेश शर्मा
बाह (आगरा)। हरियाली के संकल्प के साथ नगर पालिका परिषद बाह ने वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। परिषद अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर ने बटेश्वर मार्ग स्थित हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज के समीप पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
यहां लगेंगे 7500 पौधे
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “एक मां के नाम वृक्षारोपण” अभियान के तहत नगर के हर कोने को हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” मिशन के तहत बाह नगर पालिका परिषद ने 7500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है।
यह वृक्षारोपण बाह- विक्रमपुर रोड, बाह-बटेश्वर रोड, आगरा-बाह मेन हाईवे और नगर के अन्य प्रमुख मार्गों पर किया जाएगा। परिषद का उद्देश्य बाह को हरियाली का गहना पहनाना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और जीवनदायिनी वातावरण मिल सके।
जनभागीदारी से बनेगा हरियाली का सपना
इस अभियान में नगर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रविकांत मिश्रा एडवोकेट, अखिलेश तिवारी, कमलेश मिश्रा (जिला महासचिव, कांग्रेस आगरा), विजय सिंह गुर्जर, संतोष बरुआ, सोहित गर्ग (सभासद), मधुर शर्मा (सभासद), सुखबीर सिंह, राजू यादव, धर्मवीर सिंह समेत कई लोगों ने पौधारोपण कर इस पहल को समर्थन दिया।
“पेड़ हैं तो कल है… बाह होगा और भी हरा-भरा”
नगर पालिका परिषद बाह का यह संकल्प पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। अगर हर नागरिक इस मुहिम से जुड़ जाए तो बाह जल्द ही हरियाली की मिसाल बन जाएगा।
—