🔴 शौचालय में नहीं मिले दरवाजे, रास्ते की बदहाली पर जताई नाराजगी
रिपोर्ट 🔹 सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम धारापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को एसडीएम अभय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्टाफ ने एसडीएम को बताया कि विद्यालय के शौचालयों में दरवाजे नहीं लगे हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने तुरंत समाधान के लिए निर्देशित किया। विद्यालय परिसर में फैली झाड़ियां हटाने और बच्चों को समय पर पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
एसडीएम अभय सिंह ने विद्यालय तक पहुंचने वाले कच्चे रास्ते की दुर्दशा पर भी नाराजगी जाहिर की और जल्द मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—





