🔴 दिल्ली-गुड़गांव तक फैला नेटवर्क, सात चोरी की बाइकें, ऑटो पार्ट्स और तमंचा बरामद
रिपोर्ट 🔹आकाश भारद्वाज
शमशाबाद/ आगरा । थाना शमशाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विवाह समारोहों में पहुंचने वाली बाइकों को निशाना बनाकर चोरी करता था। टीम ने इटावा जिले के जसवंतनगर निवासी दो शातिर चोरों— मुवीन पुत्र मम्तियाज और रवि हुसैन पुत्र एहसान अली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की बाइकें, कई कटे हुए ऑटो पार्ट्स, और एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दिल्ली, गुड़गांव सहित कई शहरों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
रवि हुसैन, जो कि एक ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित करता है, चोरी की बाइकों को काटकर उनके पुर्जे अलग-अलग बेचता था, वहीं मुवीन बाइक चोरी की वास्तविक वारदातें अंजाम देता था।
एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह गिरोह विवाह समारोहों में खड़ी बाइकों को खासतौर पर निशाना बनाता था। इनके काम करने का तरीका बेहद योजनाबद्ध था— पहले रैकी की जाती, फिर मौके पर मौजूद बाइकों को मिनटों में गायब कर दिया जाता।
📍पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और खरीदारों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
—





