मथुरा / लोक भवन, लखनऊ में आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण किया गया। इस अवसर का सजीव प्रसारण मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसे जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक देखा।
इस कार्यक्रम में मथुरा की महापौर श्री विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी, बल्देव विधायक श्री पूरन प्रकाश, एमएलसी श्री ओम प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा, जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष मीना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुनील दत्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “ऑपरेशन कायाकल्प” के माध्यम से विद्यालयों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सराहते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका एक विकसित भारत के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। समर कैंप की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को योग, पर्यावरण शिक्षा जैसी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
इस मौके पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख नाम हैं – ऐश्वर्या (प्रा.वि. जिखनगाँव), गोविन्द सिंह (प्रा.वि. राची बांगर), गरिमा सक्सेना (प्रा.वि. देवीपुरा), शिप्रा यादव (प्रा.वि. असगरपुर), संगीता शर्मा (प्रा.वि. पालीखेडा), भावना चौधरी (प्रा.वि. तारसी), कल्पना सिंह (उ.प्रा.वि. लक्ष्मीनगर), विमला शर्मा (उ.प्रा.वि. सताहा)।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए, जिनमें निधि पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, राजुद्दीन, गजेन्द्र सिंह, मधु सिंह, मनीष उपाध्याय, पंकज, योगेश चौधरी, सुधीर सोलंकी और पूनम शर्मा सम्मिलित हैं।
स्मार्ट क्लास संचालन में उत्कृष्टता दिखाने पर गुरु प्यारी सत्संगी (बिर्जापुर), श्रीकृष्ण उपाध्याय (जैत), बृजराज (गोपालगढ़), नूतन नागर (बाटी), गोपाल कुमार कौशिक (कारब), करनपाल सिंह (शेरनी), और सुशेंद्र मित्तल (नगला बली) को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समर कैंप में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोकेश कुमार कुंतल, वीरेंद्र कुमार, संगीता देवी, ऊषा वर्मा और मनोज कुमार को भी विशेष सराहना मिली।