आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उनकी पुरानी सहेली आरुषि गोयल और उसके माता-पिता ने 25 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया. यह घटना आगरा में हुई, जहां दीप्ति ने एक फ्लैट ले रखा था. दीप्ति और आरुषि काफी पुराने दोस्त थे. इसी का आरुषि ने फायदा उठाकर धोखा दे दिया.
यह है मामला
दीप्ति के भाई सुमित ने बताया कि आरुषि और उसके माता-पिता ने दीप्ति से कई बार पैसे लिए. आरुषि ने बहाने बनाकर कुल 25 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए. जब दीप्ति ने इन पैसों का हिसाब मांगा तो आरुषि और उसके परिवार ने अभद्रता की और रुपये वापस करने से इनकार कर दिया.
क्रिकेटर दीप्ति ने जब आरुषि को अपने फ्लैट पर आने से मना कर दिया, तब भी वह नहीं मानी. 22 अप्रैल को चोरी-छिपे फ्लैट में घुस गई. यहां से ढाई हजार डॉलर, सोने के गहने और नकदी चुरा ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इससे पूरा माजरा साफ हो गया.