झाँसी: बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि आई आंधी से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल कार्यालय के पास लगा होर्डिंग का स्ट्रक्चर आंधी में उखड़ गया और बोलेरो की छत पर सो रहा युवक उसके नीचे दब गया। आसपास के लोगों की मदद से स्ट्रक्चर के नीचे दबे युवक को निकाला गया। डिप्टी एसएस एसके नरवरिया ने इसकी सूचना तत्काल जीआरपी और रेलवे चिकित्सालय को दी। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने सीमा नवाबाद थानाक्षेत्र में आने की जानकारी दी। नवाबाद थाने को भी सूचना दी गई। लेकिन, जीआरपी और नवाबाद थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर मामला ठन गया। इस कारण घंटों शव मौके पर पड़ा रहा।
मूल निवासी महोबा के रहने वाले चरण सिंह पुत्र मानसिंह हाल निवासी हंसारी के टपरियन में 20-22 साल से रहकर लोडर चलाते थे। वह बुधवार की रात को तमिलनाडु एक्सप्रेस से आने वाली पान की खेप लेने पहुंचा था। वह ट्रेन करीब एक बजे के आसपास आनी थी। इसलिये वह बोलेरो को पार्सल कार्यलय के पास लगे होर्डिंग के स्ट्रक्चर के बगल से बोलेरो को खड़ी कर दी। गर्मी होने के कारण वह बोलेरो की छत पर जाकर सो गया। इसी बीच तेज आंधी आई। आंधी में स्ट्रक्चर उखड़कर चालक के ऊपर जा गिरा। होर्डिंग का स्ट्रक्चर गिरने पर उसने मदद के लिये पुकार लगाई। उसकी आवाज सुन आसपास के लोग एकत्र हो गये।
इसकी सूचना डिप्टी एसएस एसके नरवरिया को दी गई। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे किसी प्रकार से बाहर निकाला। इसकी सूचना डिप्टी एसएस ने जीआरपी और रेलवे के चिकित्सकों को दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर जीआपी थाना पुलिस भी पहुंची। चालक को मृत घोषित किये जाने पर जीआरपी ने घटनास्थल को नवाबाद थाने के अधीन आने की जानकारी दी। इसपर नवाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर, नवाबाद थाना पुलिस ने भी घटनास्थल को अपने अधीन न आने की बात कहकर जीआरपी के पाले में गेंद फेंक दी।
- रिपोर्ट – नेहा श्रीवास