अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 22 मई को कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने 15 जेसीबी की मदद से 20 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। करीब 250 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। अवैध निर्माण करने पर प्राधिकरण ने 52 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
यीडा के ओएसडी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नूरपुर रोड, सिमरौठी सहित अन्य जगहों पर करीब 20 अवैध कॉलोनियों को 15 जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। अवैध निर्माण करने पर 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 250 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान खैर एसडीएम महिमा राजपूत, सीओ महेश कुमार के साथ कई थानों की पुलिस व पीएसी मौजूद रही।
भाकियू ने किया विरोध
सूचना पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने इसका विरोध कर नारेबाजी की। कहा कि बिना किसी नोटिस के कार्रवाई अनुचित है। यह गरीबों पर अत्याचार है।