फिरोजाबाद: जिले में पिछले करीब आठ साल से पनप रही चुनावी रंजिश में विरोधी ने नौ लाेगों का गैंग बनाकर भाजपा पार्षद पर चार दिन पहले अवैध पिस्टल से फायर कर दिया। मामले में नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों के पैर में गोली लगी है।
थाना दक्षिण के मोहल्ला नई बस्ती निवासी देशदीपक यादव वर्तमान में भाजपा से पार्षद हैं। चार दिन पहले कुछ युवकों ने घर के बाहर खड़े होकर पार्षद पर फायर कर दिया था। जिसमें बाल-बाल बच गए। पार्षद ने हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह, एसओजी प्रभारी अमित तोमर, एसआई सिंहराज सिंह, मोहम्मद नफीस आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे।
मंगलवार रात एक बजे सूचना मिली कि बिहारीपुर से लालऊ की ओर कुछ बदमाश गुजरने वाले हैं। इस पर पुलिस और एसओजी ने बिहारीपुर-लालऊ मार्ग पर चेकिंग करने लगी। तभी कुछ संदिग्ध लोग पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन के पैर में गोली लगी और लहूलुहान होकर गिर पड़े। जबकि छह आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मयंक उर्फ सचिन निवासी कुआं वाली गली नई बस्ती, रोहन यादव कोटला रोड नई बस्ती, अमन पंडित नई बस्ती के रूप में हुई।
2017 से शुरू हुई थी रंजिश
पुलिस के अनुसार मयंक उर्फ सचिन का भाई 2017 में देशदीपक यादव के विरोध में चुनाव लड़ा था। तभी से वह रंजिश मानने लगा था। मयंक ने ही पूरी घटना की साजिश रची थी। आरोपी पार्षद की हत्या का मन बना चुके थे। मौके के इंतजार में थे। मौका मिलने पर उन्होंने फायर भी किया।
इनकी तलाश में दी जा रही दबिश
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले नौ बदमाश थे। जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। अमन, आकाश, प्रदीप, इलू, आकाश कश्यप, दिलीप उर्फ पीटर की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। पुलिस कुछ बदमाशों के करीब भी पहुंच चुकी है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि भाजपा पार्षद पर हथियार से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को दक्षिण पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीनों के पैर में गोली लगी हैं। तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। फरार छह आरोपियों की तलाश जारी है।