आगरा। ब्लॉक क्षेत्र अकोला के ग्राम पंचायत नगला जसोला की स्थापना करने वाले बाबा जसोला की मूर्ति की स्थापना ग्रामीणों ने धूमधाम से की इस दौरान गांव में बैंडबाजों के साथ परिक्रमा लगाकर बाबा की मूर्ति को ग्राम की चौपाल पर स्थापित किया गया ।
सैकड़ो वर्ष पूर्व नगला जसोला गांव को बाबा जसोला ने स्थापित किया था आज ग्रामीणों ने बाबा की मूर्ति को गांव की चौपाल पर स्थापित किया इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गए व हवन पूजन के बाद मूर्ति स्थापित की गई । इस मौके पर भाजपा नेता फाल सिंह भगत ग्राम प्रधान संतोष चाहर ,वीरपाल सिंह ,गीतम नेताजी, छत्रसाल ,मुन्नालाल प्रेम भगत, छत्रपाल मास्टर ,उदयवीर सिंह ,ग्राम प्रधान संतोष चाहर, नरेंद्र सिंह हवलदार, सुभाष चाहर, सूरज डीलर , श्यामवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल