फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग ग्राम कराही के समीप फतेहपुर सीकरी से अपने गांव जा रहे दो दोस्तों में किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को लेकर सी एच सी पहुंची जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतकों के शव को आगरा पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ,एक साथ दोनों दोस्तों की मौत से गांव में कोहरा मचा हुआ है।
ग्राम पंचायत कराही के प्रधान प्रतिनिधि शिशु चौधरी ने बताया कि पंचायत के मजरा गिलोय निवासी कन्हैया उम्र 21 वर्ष पुत्र रघुवीर उर्फ रग्घो व उसका दोस्त छोटू उर्फ भोजू उम्र 20 वर्ष पुत्र विजय कुमार फतेहपुर सीकरी की ओर से देर शाम मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहे थे तभी टाटा मोटर्स गोदाम के समीप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ,पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा है ,एक साथ दोनों दोस्तों की मौत से परिवारों गांव में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुटी है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर