फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के शालू बाई चौराहे पर एक रोडवेज बस ने सड़क के किनारे खड़े एक बाइक सवार में बाइक समय चक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बस की चपेट में आने से अपने घर के दरवाजे पर खड़ी एक महिला भी घायल हो गई इस दौरान दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं बस के पेड़ में टकरा जाने से बस की कुछ सवारियां भी चोटिल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:00 बजे माली पट्टी थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद निवासी नरेश पुत्र मुन्नालाल अपनी बहन को छोड़ने के लिए बाइक से शालू बाई आया । जब वापस जा रहा था अचानक सामने से आई बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।तथा बस ने पेड़ में भी टक्कर मार दी।

इस दौरान गांव में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी महिला राम श्री पत्नी राधे श्याम भी घायल हो गई दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बस में बैठी कुछ सवारियां भी मामूली रूप से चोटिल हो गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता