🚩श्री गणेशाय नम:🚩
📜 दैनिक पंचांग 📜
☀ पंचांग
🔅 तिथि द्वितीया 10:58 AM
🔅 नक्षत्र विशाखा +03:10 AM
🔅 करण :
गर 10:58 AM
वणिज 10:58 AM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग सिद्धि 11:31 PM
🔅 वार मंगलवार
🔅 सूर्योदय 05:54 AM
🔅 चन्द्रोदय 08:56 PM
🔅 चन्द्र राशि तुला
🔅 सूर्यास्त 06:42 PM
🔅 चन्द्रास्त 06:52 AM
🔅 ऋतु वसंत
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास वैशाख
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:41:44 – 12:28:32
अभिजीत मुहूर्त दिन का सर्वश्रेष्ठ शुभ उत्तम मुहूर्त माना जाता है इस मुहूर्त में हम जो भी कार्य करते हैं वह पूर्णतया सफल सिद्ध और फलदाई होता है
☀ अशुभ समय
🔅 राहु काल 15:00PM-16:30 PM
ज्योतिष में राहुकाल को अशुभ माना जाता है इसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं अतः शुभ कार्य करने से बचना चाहिए
☀️ दिशाशूल उत्तर
आज उत्तर की दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए अत्यंत आवश्यक हो जाना तो गुड़ खाकर यात्रा कर सकते हैं
आज का राशिफल
मेष राशि: आज का राशिफल
मेष राशि के लिए दिन शुभ रहने वाला है। आज राजनीति में कार्यरत लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको कामों में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है।
वृष राशिः आज का राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको काम को लेकर सिर दर्द थकान आदि बना रहेगा।
मिथुन राशि : आज का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को पूरा ध्यान देना होगा। लव मैरिज कर रहे लोगों को अपने साथी के मनमाने व्यवहार से कुछ समस्या होगी।
कर्क राशि: आज का राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन यश व कीर्ति को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको टेंशन से दूर रहने की आवश्यकता है, जो लोग काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
सिंह राशि: आज का राशिफल
सिंह राशि के जातकों को करियर को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको कोई निर्णय लेते समय बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गड़बड़ी होने की संभावना है।
कन्या राशि: आज का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई कदम सोच समझ कर उठाएं। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों की तारीफ करेंगे। आपकी संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
तुला राशिः आज का राशिफल
तुला राशि के जातको के लिए दिन व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आपका रुका हुआ या डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।
वृश्चिक राशिः आज का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अच्छी सोच रखनी होगी और यदि आपको स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो उसे पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा। ।
धनु राशिः आज का राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए दिन आपकी लिए निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा और आप अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखें।
मकर राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलनी होगी और आप अपनी दिनचर्या में बदलाव बिल्कुल न करें। आप कोई निर्णय दिल के बदले दिमाग से लें, तभी वह आपके लिए अच्छा होगा।
कुंभ राशिः आज का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके मनोबल बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी काम में बेवजह हाथ डालने से बचें। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या थी, तो वह दूर होगी।
मीन राशिः आज का राशिफल
मीन राशि के जातको के लिए दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में गलतफहमी के कारण कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसलिए आप किसी को धन उधार देने से बचें।
___________________________
ज्योतिषाचार्य राजकिशोर शर्मा “राज गुरुजी”
*महर्षि आश्रम विंध्याचल धाम 94173 35633*