आगरा। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में भीम नगरी का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। मुख्यमंत्री के अलावा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी मौजूद रहेंगे।
इस बार भीम नगरी आवास विकास में आयोजित हो रही है। 15 से 17 अप्रैल तक भीम नगरी रहेगी। मुख्यमंत्री मंगलवार शाम 6:25 पर खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। 6:50 पर वह भीम नगरी महोत्सव में पहुंचेंगे। यहां पर महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके बाद रात 8:00 बजे भीम नगरी से हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आने को लेकर सोमवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की तैयारी को देखा। नगर निगम के द्वारा भीम नगरी महोत्सव क्षेत्र में दो करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं।
___________