आगरा । फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर व देहात में सोमवार को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई , इस दौरान झांकियां निकाली गई वही अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण एवं दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए गए ।
सोमवार के कस्बा के मोहल्ला शिवपुरी में अंबेडकर पार्क पर एसडीएम किरावली राजेश कुमार वं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माला अर्पण एवं दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए और कहा कि यह बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं उनके योगदान को याद करने का एक प्रयास है । इस दौरान अंबेडकर अनुयायियों में डा प्रेमपाल सिंह डा, मुस्तकीम विनोद भारती ,शालू निमेष ,सुनील सभासद ,मानिकचंद ,हाकिम ठेकेदार आदि उपस्थित रहे ।
कस्बा की अंबेडकर स्थित प्रतिमा पर सपा के मंडल अध्यक्ष रमजान उस्मानी ,साबिर कुरेशी , राशीद हसन,सुनील मेंबर , शाकिर अब्बासी ,सागर कुमार ,संजय उस्मानी ,रवि वर्मा आदि मौजूद रहे ।
वही सीकरी चार हिस्सा में अंबेडकर जयंती पर उपस्थित लोगों में भरत सिंह प्रधान ,गोर्धन सिंह ,राजू सुमन ,पवन ,अचल सिंह डीलर आदि उपस्थित रहे । दूरा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर मास्टर विजेंद्र कहरवार ,पवन कुमार ,शेखर चौधरी आजाद आदि मौजूद रहे ।
कोरई में अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजू कर्दम बसपा प्रभारी सुखबीर सिंह ,देवी सिंह ,आकाश, भूपेंद्र सौरव कुंज बिहारी , सामरा सहनपुर में पुष्पेंद्र ,नारायण सिंह प्रधान , जगदीश आदि।
ग्राम पंचायत पाली में अंबेडकर जयंती के दौरान लज्जाराम बाबा ,कैलाश प्रधान, राघवेंद्र राणा ,हिम्मत सिंह, हरिओम राणा ,नारायण सिंह मास्टर, आशीष एड आदि मौजूद रहे।
_________